राजगढ़। कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद ब्यावरा विधानसभा सीट खाली हो गई है. गोवर्धन दांगी के निधन के बाद चुनाव आयोग और मध्य प्रदेश सरकार ने इस सीट को राजपत्र के द्वारा रिक्त बता दिया है. जिसके बाद प्रशासन ने आगमी दिनों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी के मद्देनजर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ब्यावरा पहुंचे. जहां ब्यावरा विधानसभा का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों से लेकर अन्य चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ब्यावरा विधानसभा की सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी की गई है. उनका कहना है कि कोविड-19 के तहत निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए स्थान का चयन किया गया है. कलेक्टर ने बताया कि ब्यावरा विधानसभा में 62 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 1000 से अधिक मतदाता है. इन मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए स्थल चयनित कर सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने के लिए एसडीएम ब्यावरा को निर्देशित किया गया है. वहीं उन्होंने मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, मतदान केन्द्र क्रमांक अंकित कराने, दिव्यांगों के लिये रेम्प बनवाने के निर्देश भी दिए हैं.
कोरोना से हुआ था कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का निधन
बता दें कि ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का मंगलवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था. वह 18 अगस्त को मुंबई यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमित होने के बाद 23 अगस्त को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किए गए थे. इसके बाद गोवर्धन दांगी को 8 सितंबर को दिल्ली रेफर किया था. जहां इलाज के दौरान 15 सितंबर को उनका निधन हो गया. पहले मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन गोवर्धन दांगी के निधन के बाद अब मध्य प्रदेश में 28 सीटों का उपचुनाव होगा.