राजगढ़। जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र में एक शख्स ने सांपों के जोड़ों की निर्मम हत्या कर दी. देश में कई वन्यजीवों को पूजा जाता है और उनके लिए कई तरह के त्यौहार भी मनाए जाते हैं. सांप को भगवान शिव का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है. नाग पंचमी के दिन भी सांपों की पूजा की जाती है. नागों का एक जोड़ा जब मेल-मिलाप कर रहा था, उसी दौरान शख्स ने सांपों के जोड़े पर फरसे से वार करके उनकी हत्या कर दी.
शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं समाज सेवकों ने इस वीडियो को देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.