ETV Bharat / state

दुकानदार को दिनदहाड़े युवक ने मारी गोली, हालत गंभीर, डॉक्टरों ने किया भोपाल रेफर

रायसेन के सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम जेथारी चौकी के जामन झिरी में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते दुकानदार को गोली मार दी, गोली लगने से बुरी तरह घायल हुए दुकानदार को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया.

मामूली विवाद में युवक ने चलाई गोली
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:24 AM IST

रायसेन। सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम जेथारी चौकी के जामन झिरी में एक ठेकेदार के कर्मचारी कृष्णा सेन का गांव के दुकानदार आशीष आदिवासी के साथ मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद कृष्णा सेन ने कट्टे से फायर कर दिया.

मामूली विवाद में युवक ने चलाई गोली


गोली लगने से आशीष बुरी तरह जख्मी हो गया, परिजनों ने उसे तत्काल मोटरसाइकिल से देवरी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली जैथारी चौकी प्रभारी रामसुजान पांडे ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी. वहीं घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, और सिलवानी थाने ले गए.


जब थाना प्रभारी आषीष धुर्वे ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वो दुकान पर चाय पीने गया था और दुकानदार उसके पास रखे कट्टे को छूने लगा, जिसे मना करने पर दोनों के बीच बहस होने लगी और आरोपी से कट्टा चल गया और छर्रे दुकानदार को लग गए. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं अभी तक फरीयादी पक्ष से इस मामले को लेकर कोई सामने नहीं आया है.

रायसेन। सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम जेथारी चौकी के जामन झिरी में एक ठेकेदार के कर्मचारी कृष्णा सेन का गांव के दुकानदार आशीष आदिवासी के साथ मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद कृष्णा सेन ने कट्टे से फायर कर दिया.

मामूली विवाद में युवक ने चलाई गोली


गोली लगने से आशीष बुरी तरह जख्मी हो गया, परिजनों ने उसे तत्काल मोटरसाइकिल से देवरी स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली जैथारी चौकी प्रभारी रामसुजान पांडे ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी. वहीं घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, और सिलवानी थाने ले गए.


जब थाना प्रभारी आषीष धुर्वे ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वो दुकान पर चाय पीने गया था और दुकानदार उसके पास रखे कट्टे को छूने लगा, जिसे मना करने पर दोनों के बीच बहस होने लगी और आरोपी से कट्टा चल गया और छर्रे दुकानदार को लग गए. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं अभी तक फरीयादी पक्ष से इस मामले को लेकर कोई सामने नहीं आया है.

Intro:स्लग = झूमा झटकी में चली गोली एक घायल

Vo= सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम जेथारी चौकी के ग्राम जामन झिरी में ठेकेदार के कर्मचारी कृष्णा सेन के द्वारा ग्राम के दुकान दार आषीष आदिवासी के साथ कृष्णा दुकानदार से बातचीत हो गई । मामूली विवाद के चलते कृष्णा सेन के पास रखें कट्टे से फायर हो गया। कृष्णा सेन ग्राम के पास ही उदयपुरा से अनघोरा सी सी सडक पर काम कर रहा है वही दोपहर को चाय पीने दुकानदार पर गया जहॉ कुछ बात चीत हुई । जिस पर उसने कट्टे से फायरिंग हो गई ।
फायरिंग में आशीष आदिवासी को ४ से ५ छर्रे लग गए ।जिसे परिवार के लोग तत्काल मोटरसाइकिल से देवरी स्वास्थ्य केन्द्र ले गय । जहां पर गंभीर हालत होने पर तुरंत भोपाल रेफर कर दिया। पुलिस को जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर जैथारी चौकी प्रभारी रामसुजान पांडे पहुंचे। वही घटना के बाद आरोपी को ग्राम के लागो ने पकड लिया लिया था । जिसको पुलिस ने पकड कर सिलवानी थाने लाया गया । जहॉ पर प्रभारी आषीष धुर्वे ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा दुकान पर चाय पीने गया था जिसके बाद उसके द्वारा मेरे पास के कटटे पर हाथ गया जिसको मेने छुने के लिए मना किया लेकिन उसके द्वारा कटटे को निकाल लिया जिससे वह चल गया । जिसमें गोली के छररे उसको लग गए ।
सिलवानी थाना प्रभारी आषीष धुर्वे ने बताया कि आरोपी को पकड लिया गया है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है अभी फरियादी पक्ष से कोई नही आया है आगे दानो ही लोगो से पूछ ताछ के बाद आरोपी पर कार्यवाही की जावेगी ।Body:स्लग = झूमा झटकी में चली गोली एक घायल

Vo= सिलवानी थाना अंतर्गत ग्राम जेथारी चौकी के ग्राम जामन झिरी में ठेकेदार के कर्मचारी कृष्णा सेन के द्वारा ग्राम के दुकान दार आषीष आदिवासी के साथ कृष्णा दुकानदार से बातचीत हो गई । मामूली विवाद के चलते कृष्णा सेन के पास रखें कट्टे से फायर हो गया। कृष्णा सेन ग्राम के पास ही उदयपुरा से अनघोरा सी सी सडक पर काम कर रहा है वही दोपहर को चाय पीने दुकानदार पर गया जहॉ कुछ बात चीत हुई । जिस पर उसने कट्टे से फायरिंग हो गई ।
फायरिंग में आशीष आदिवासी को ४ से ५ छर्रे लग गए ।जिसे परिवार के लोग तत्काल मोटरसाइकिल से देवरी स्वास्थ्य केन्द्र ले गय । जहां पर गंभीर हालत होने पर तुरंत भोपाल रेफर कर दिया। पुलिस को जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर जैथारी चौकी प्रभारी रामसुजान पांडे पहुंचे। वही घटना के बाद आरोपी को ग्राम के लागो ने पकड लिया लिया था । जिसको पुलिस ने पकड कर सिलवानी थाने लाया गया । जहॉ पर प्रभारी आषीष धुर्वे ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा दुकान पर चाय पीने गया था जिसके बाद उसके द्वारा मेरे पास के कटटे पर हाथ गया जिसको मेने छुने के लिए मना किया लेकिन उसके द्वारा कटटे को निकाल लिया जिससे वह चल गया । जिसमें गोली के छररे उसको लग गए ।
सिलवानी थाना प्रभारी आषीष धुर्वे ने बताया कि आरोपी को पकड लिया गया है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है अभी फरियादी पक्ष से कोई नही आया है आगे दानो ही लोगो से पूछ ताछ के बाद आरोपी पर कार्यवाही की जावेगी ।
बाइट = आशीष धुर्वे सिलवानी थाना प्रभारी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.