ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक, महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

रायसेन जिले की रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद महिला को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया. फिलहाल महिला के परिजन और संपर्क में आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सैंपल लिए गए है.

woman found corona virus positive
महिला हुई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:35 PM IST

रायसेन। शहरों के अलावा अब कोरोना वायरस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने दस्तक दे दी है, जो खतरे का कारण बन सकता है. रायसेन जिले के बरेली के पास की निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद महिला के परिजनों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और कई लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.

महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

खरगोन गांव की रहने वाली महिला के पति की साड़ी की दुकान है. दरअसल 13 मई 2020 को इंदौर शहर से महिला खरगोन गांव अपने ससुराल आई थी. बच्ची सहित महिला को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने होम क्वारेंटाइन करवाया था. डेढ़ दिन बाद महिला बरेली अस्पताल में जांच करवाने पहुंची, जहां जांच के बाद में कोरोना के लक्षण सही से नहीं पाए जाने के बाद महिला को तत्काल बरेली छात्रावास में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया.

इसके बाद 16 मई को महिला का सैंपल भोपाल भेजा गया, जहां से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रायसेन में स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा गया. हालांकि ऐहतियात के तौर पर खरगोन गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.

महिला आसानी से इंदौर से बरेली पहुंच गई, जबकि इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. फिलहाल महिला के संपर्क में आए आंगनबाड़ी स्टाफ सहित परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं 10 से 15 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं.

रायसेन। शहरों के अलावा अब कोरोना वायरस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना ने दस्तक दे दी है, जो खतरे का कारण बन सकता है. रायसेन जिले के बरेली के पास की निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद महिला के परिजनों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और कई लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.

महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

खरगोन गांव की रहने वाली महिला के पति की साड़ी की दुकान है. दरअसल 13 मई 2020 को इंदौर शहर से महिला खरगोन गांव अपने ससुराल आई थी. बच्ची सहित महिला को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने होम क्वारेंटाइन करवाया था. डेढ़ दिन बाद महिला बरेली अस्पताल में जांच करवाने पहुंची, जहां जांच के बाद में कोरोना के लक्षण सही से नहीं पाए जाने के बाद महिला को तत्काल बरेली छात्रावास में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया.

इसके बाद 16 मई को महिला का सैंपल भोपाल भेजा गया, जहां से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रायसेन में स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा गया. हालांकि ऐहतियात के तौर पर खरगोन गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.

महिला आसानी से इंदौर से बरेली पहुंच गई, जबकि इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. फिलहाल महिला के संपर्क में आए आंगनबाड़ी स्टाफ सहित परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं 10 से 15 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.