ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व विधायक से मारपीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप तो पटवारी कूदे मैदान में - UJJAIN CONGRESS PROTEST

बीजेपी के कार्यक्रम में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई थी मारपीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, जीतू पटवारी करेंगे विरोध प्रदर्शन

BJP LEADER BAHADUR SINGH CHAUHAN
भाजपा के पूर्व विधायक के साथ मंच पर हुई थी मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:47 PM IST

उज्जैन: शुक्रवार को महिदपुर तहसील क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. दरअसल, कुछ लोगों ने मंच पर मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके बहादुर सिंह चौहान पर हमला कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. अब मामला दर्ज होने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें जीतू पटवारी भी शामिल होंगे.

भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के महिदपुर में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, कांग्रेस विधायक दिनेश जैन, पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके बहादुर सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जब बहादुर सिंह चौहान मंच से नीचे उतरने लगे, तो कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं और उनके बीच बहस होने लगी. धीरे-धीरे बहस इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. देखते-देखते वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद भाजपा नेताओं ने महिदपुर थाने पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक महेश परमार (ETV Bharat)

जीतू पटवारी करेंगे विरोध प्रदर्शन

भाजपा का आरोप है कि बहादुर सिंह पर ये हमला महिदपुर विधायक दिनेश जैन बॉस के साथ आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही किया था. महिदपुर पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बात की जानकारी लगते ही जिले के कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई. कांग्रेस ने कहा, ''बहादुर सिंह चौहान पर हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही किया है, लेकिन झूठे आरोप लगाकर एफआईआर कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज कराई गई.'' अब इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है. 30 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे.

Congress Workers Beating Former Mla
भाजपा के पूर्व विधायक के साथ हुई मारपीट के बाद मची अफरा-तफरी (ETV Bharat)

कांग्रेस नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस विधायक महेश परमार, कांग्रेस नेता मुकेश भाटी सहित कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. महेश परमार ने कहा, " उस कार्यक्रम में हमारे कार्यकर्ता मौजूद नहीं थे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की है. कांग्रेस का इस कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी झूठे आरोप लगाकर कांग्रेसियों पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हम सब एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे." कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस इस पर कड़ा जवाब देगी.

उज्जैन: शुक्रवार को महिदपुर तहसील क्षेत्र में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. दरअसल, कुछ लोगों ने मंच पर मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके बहादुर सिंह चौहान पर हमला कर दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. अब मामला दर्ज होने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें जीतू पटवारी भी शामिल होंगे.

भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के महिदपुर में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, कांग्रेस विधायक दिनेश जैन, पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके बहादुर सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जब बहादुर सिंह चौहान मंच से नीचे उतरने लगे, तो कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं और उनके बीच बहस होने लगी. धीरे-धीरे बहस इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. देखते-देखते वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद भाजपा नेताओं ने महिदपुर थाने पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक महेश परमार (ETV Bharat)

जीतू पटवारी करेंगे विरोध प्रदर्शन

भाजपा का आरोप है कि बहादुर सिंह पर ये हमला महिदपुर विधायक दिनेश जैन बॉस के साथ आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही किया था. महिदपुर पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बात की जानकारी लगते ही जिले के कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई. कांग्रेस ने कहा, ''बहादुर सिंह चौहान पर हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही किया है, लेकिन झूठे आरोप लगाकर एफआईआर कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज कराई गई.'' अब इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है. 30 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे.

Congress Workers Beating Former Mla
भाजपा के पूर्व विधायक के साथ हुई मारपीट के बाद मची अफरा-तफरी (ETV Bharat)

कांग्रेस नेताओं ने की निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस विधायक महेश परमार, कांग्रेस नेता मुकेश भाटी सहित कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. महेश परमार ने कहा, " उस कार्यक्रम में हमारे कार्यकर्ता मौजूद नहीं थे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की है. कांग्रेस का इस कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी झूठे आरोप लगाकर कांग्रेसियों पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हम सब एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे." कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस इस पर कड़ा जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.