रायसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में अपने घरों में कैद लोगों को किराना सामान और सब्जी सहित रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली सामग्रियों को खरीदारी करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए रायसेन नगर पालिका ने अभियान चलाकर राशन एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ संपर्क कर सभी नगरपालिका के कर्मचारियों को पीपीई किट एवं आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराकर कंटेनमेंट एरिया में गाड़ियों के माध्यम से सामग्री का वितरण कराया गया. इस दौरान अनाउंसमेंट भी किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आवश्यक सामग्री ले सकें.
दरअसल रायसेन नगर पालिका ने अभियान में सर्वप्रथम राशन विक्रेताओं एवं सब्जी विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर प्लान तैयार किया. जिसके बाद समस्त सब्जी विक्रेताओं और किराना राशन विक्रेताओं को कार्यालय नगर पालिका रायसेन के समक्ष व्यवस्थित रूप से एकत्रित किया गया. इस अभियान में सम्मिलित समस्त नगर पालिका कर्मचारियों को पीपीई किट एवं आवश्यक सुरक्षा भी उपलब्ध कराए गए. जिले के इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. जिसमें कंटेनमेंट एरिया इण्डिया चौराहा, मढईपुरा, टिपटटा बाजार, हरीजन माेहल्ला , कुम्हार मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, गंजबाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र सहित सम्पूर्ण कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 07 में खाद्य सामग्री देने के लिए भ्रमण किया गया.
बता दें की सभी सामग्री गाड़ियों के माध्यम से वितरण कराया गया. इस दौरान अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की गई थी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री ले सकें. इस दौरान नागरिकों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग कर सब्जी एवं राशन सामग्री लेने की सलाह दी गई. इस अभियान में सब्जी, फल विक्रेताओं किराना व्यापारियों ने सामग्री देने में सहयोग किया.