रायसेन। रायसेन जिले के कुछ परिवार जो कि भोपाल में रहकर अपनी जीविका चला रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी जीविका पर आफत आई और जब उनके घर में खाने को लाले पड़ने लगे. तब उन्होंने समाजसेवी मनोहर मेहरा से मदद की गुहार लगाई. जिस पर मनोहर मेहरा ने ढाई सौ परिवारों को 1 महीने का राशन वितरित किया. इस मौके पर गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर मौजूद रहीं.
रायसेन जिले के करीब ढाई सौ लोग भोपाल में रहकर मजदूरी कर अपना पालन पोषण कर रहे थे. लेकिन लॉक डाउन की स्थिति में उनके काम धंधे बंद हो गए. ऐसी स्थिति में उनको समाजसेवी मनोहर मेहरा से उन्होंने मदद की गुहार लगाई. मनोहर मेहरा ने सभी को 1 महीने का राशन उपलब्ध कराया.
वहीं इस कार्यक्रम में गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर भी हुई शामिल हुईं. विधायक ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है. सभी को आकर गरीब और मजदूरों की मदद करनी चाहिए. ईश्वर ने अपने को देने लायक बनाया है तो हम सभी को किसी ना किसी की मदद करते रहना चाहिए.