रायसेन। चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व सीएम शिवराज ने एक बार फिर कांग्रेस और सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'अगर किसानों के खेतों में पानी आने से बंद किया गया तो कमलनाथ सरकार तेरी ईंट से ईंट से बजा दूंगा.' शिवराज ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश को चार महीने में लूट लिया.
विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे शिवराज ने कहा कि प्रदेश के खजाने में पैसा नहीं है, फिर भी कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने की बात कहती है. जितने वादे करके कांग्रेस सरकार में आयी, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. युवाओं को न रोजगार मिला और न बेरोजगारी भत्ता.
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं से मजाक कर रही है. पशु चराने और बैंड बजाने के नाम पर रोजगार देने की बात कही जा रही है. कांग्रेस नेताओं ने झूठे सपने दिखाए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुये उन्होंने कहा कि कर्जमाफ नहीं होने पर दस दिन में कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम बदलने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं किया.
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आतंकी हमले हुये और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. लेकिन अब दिन बदल गये हैं. पीएम मोदी ने नेतृत्व में आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा. सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की गयी और आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया. ऐसी सरकार में हिंदुस्तान आज सीना तानकार जी रहा है.