ETV Bharat / state

रायसेन कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में ली बैठक - Pulse polio campaign

रायसेन कलेक्टर ने जिले में सभी मंजरे टोलों, ईट भट्टे, पहाड़ी क्षेत्रों, आदिवासी बहुल क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पांच साल तक के बच्चों को जरुर पल्स पोलियो की खुराक पिलाए जाने के निर्देश दिए है.

Raisen
पल्स पोलियो अभियान के तहत बैठक
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:24 PM IST

रायसेन। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने जिले के सभी मंजरे टोलों, ईट भट्टे, पहाड़ी क्षेत्रों, आदिवासी बहुल क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाए जाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर भार्गव ने कहा कि अधिकांश बच्चों को उनके माता पिता द्वारा ज्ञान के अभाव के कारण पल्स पोलियो की खुराक नहीं पिलवाई जाती. इन सभी छूटे हुए बच्चों और दूरस्थ इलाकों में या मंजरे, टोले में रह रहे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित किया जा सके, इसके लिए जरूरी है कि गांव में हर घर, हर व्यक्ति से संपर्क करने के साथ ही बच्चों के परिजनों को प्रेरित किया जाए ताकि, वह अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु पोलियो टीकाकरण केन्द्र पर अवश्य ले जाए.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर पोलिया अभियान की जानकारी दी जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करने के संबंध में निर्देशित किया जाए. सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा पल्स पोलियो अभियान के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया. बैठक में सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

रायसेन। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने जिले के सभी मंजरे टोलों, ईट भट्टे, पहाड़ी क्षेत्रों, आदिवासी बहुल क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाए जाने के निर्देश दिए.

कलेक्टर भार्गव ने कहा कि अधिकांश बच्चों को उनके माता पिता द्वारा ज्ञान के अभाव के कारण पल्स पोलियो की खुराक नहीं पिलवाई जाती. इन सभी छूटे हुए बच्चों और दूरस्थ इलाकों में या मंजरे, टोले में रह रहे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित किया जा सके, इसके लिए जरूरी है कि गांव में हर घर, हर व्यक्ति से संपर्क करने के साथ ही बच्चों के परिजनों को प्रेरित किया जाए ताकि, वह अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु पोलियो टीकाकरण केन्द्र पर अवश्य ले जाए.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर पोलिया अभियान की जानकारी दी जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करने के संबंध में निर्देशित किया जाए. सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा पल्स पोलियो अभियान के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया. बैठक में सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.