सिलवानी। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि इन नेताओं के पास पहले जीवनयापन का साधन तक नहीं था लेकिन सत्ता के बाद वह लाखों करोड़ों रुपए की गाड़ियां एवं बड़े-बड़े मकानों में रह रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि गरीबों का पैसा कहां पहुंच रहा हैं. व्यापक रूप पर भ्रष्टाचार चल रहा है. आप नेताओं ने कहा कि जिनके पास मोटरसाइकिल नहीं थी, वह लाखों की चमचमाती चार पहिया वाहनों में घूम रहे हैं.
कांग्रेस व भाजपा पर साधा निशाना : आप नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक खोटे सिक्के के दो पहलू हैं. चाहे इधर पलट लो चाहे उधर पलट लो. हम जो सामान खरीद रहे हैं उसका टैक्स दे रहे हैं, वही टैक्स लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली में काम कर रही है और पंजाब में काम कर रही है. वहीं भाजपा उसी टैक्स से अपने कार्यकर्ताओं का पेट भर रही है और चुनाव में उपयोग कर रही है. विधायक खरीदने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. आप वक्ताओं में अर्पित श्रीवास्तव, बसंत शर्मा, ओम देव पटेल, संघर्ष शर्मा, शिवराज राजपूत, श्री राम सेन, नेतराम कौरव, नीलेश साहू आदि ने अपनी रखी.