ETV Bharat / state

रायसेन: टिड्डी दल ने सिलवानी क्षेत्र में किया हमला, किसानों में मचा हड़कंप - Locusts in Raisen's fields

रायसेन के सिलवानी में कृषि विभाग ने किसानों को टिड्डी दल से बचाने के लिए चेतावनी जारी की. कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए सचेत होकर उन्हें भगाने के लिए धुआं, बर्तन बजाने और साउंड के माध्यम से उनको अपने खेत पर नहीं आने देने का प्रयास करें.

tiddi-dal-attacked-silwani-area-of-raisen-district
टिड्डी दल का कहर
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:29 PM IST

रायसेन। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना का कहर है, वहीं प्रदेश में कोरोना के कहर के साथ टिड्डी दल के डर ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी हैं. रायसेन के सिलवानी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने सूचना जारी की है, जिसमें टिड्डी दल बाड़ी ब्लॉक के गांव से होते हुए सिलवानी तहसील के ब्लॉक के आसपास के गांव में किसानों की फसल पर हमला कर सकते हैं.

tiddi-dal-attacked-silwani-area-of-raisen-district
टिड्डी दल का कहर

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सूचित करते हुए कहा है कि सभी किसान अपने खेंतों पर सचेत होकर मुस्तैदी से टिड्डी दल को भगाने के लिए धुआं, बर्तन बजाने और साउंड के माध्यम से उनको अपने खेत पर नहीं आने देने का प्रयास करें. साथ ही कीटनाशक दवाइयों के माध्यम से अपने खेत और फसलों की सुरक्षा करें.

वहीं प्रशासन भी जल्द से जल्द अपने प्रयास अनुसार टिड्डी दल को नष्ट करने के लिए प्रयास कर रहा हैं. साथ ही सीमा पर टिड्डी दल नहीं पहुंच पाए इसके लिए हर संभव प्रयास लगातार जारी हैं. साथ ही किसानों को ज्यादा नुकसान ना हो इसकी कोशिश लगातार जारी है.

वहीं किसानों से आग्रह किया गया है कि वो टिड्डी दल को भगाने के सारे इंतजाम कर लें, जिससे फसल को नुकसान ना हो सके. साथ ही वनस्पतियों को भी टिड्डी दल से सुरक्षित रखने की कोशिश की जाए.

बता दें कि टिड्डी दल की प्रजनन क्षमता अधिक होने के कारण ये बहुत बड़ी संख्या में झुंड के रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं. ये जिस स्थान पर डेरा बैठा देते हैं. वहां की सभी वनस्पति को खत्म कर देता है. ऐसे में फसलों के लिए ये दल सर्वाधिक नुकसानदायक होता है. मानसून सत्र में टिड्डी दल के आने की आशंका ज्यादा रहती है. वहीं कृषि विभाग ने चेतावनी जारी कर, नियंत्रण कक्ष खोल दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.