रायसेन। जिले के सिलवानी में फिर से टिड्डी दल ने हमला कर दिया है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. टिड्डी दल मंगलवार को रायसेन के सांची की ओर से आते हुए सिलवानी नगर, बेगवा की ओर दिखाई दिया. टिड्डी दल की सूचना मिलते ही लोग पटाखे फोड़कर, थाली और ढोल बजाकर भगाने की कोशिश किए, टिड्डी दल ने तहसील के बाकी गांवों में भी कहर बरपाया है. जंगली पौधों को चट करने के बाद टिड्डी दल ने कई स्थानों पर फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.
पाकिस्तान से आया टिड्डी दल लंबे समय से हिंदुस्तान के पश्चिमी सरहदी गांवों में डेरा डाल रखा है. सैकड़ों किसानों की फसलें इन टिड्डियों के निशाने पर हैं. किसान टिड्डी दल के आतंक से खौफजदा हैं. इनके आक्रमण से किसान परेशान हैं, एक तरफ जहां लॉकडाउन में किसानों को अपनी उपज बेचने में दिक्कत हो रही है, वहीं अब टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.