रायसेन। पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रदेश से बाहर अन्य राज्य गए मजदूर अपने-अपने घर लौट रहे हैं, जिसके लिए कई मजदूर पैदल, साइकिल और बाइक से निकल पड़े हैं. वहीं भोपाल के भानपुर से कई मजदूर साइकिल से उड़ीसा जा रहे हैं. जिन्हें कोरोना का डर नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने घर जाना है.
सभी मजदूरों को साइकिल से उड़ीसा जाते देखा गया. जिनके लिए रायसेन जिला प्रशासन ने गैरतगंज के पास खाने-पीने की व्यवस्था की. साथ ही उनके ठहरने के लिए भी इंतजाम किया गया. जिसे देख मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
मजदूरों ने बताया कि वे भोपाल के भानपुर से उड़ीसा साइकिल से जा रहे हैं. इस दौरान रायसेन जिला प्रशासन ने उनके लिए खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की. जिसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद भी किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें बीच रास्ते में किसी के द्वारा परेशान नहीं किया गया. जिसके लिए वे प्रशासन का धन्यवाद करना चाहते है, जो मजदूरों की सहायता कर रही है.