ETV Bharat / state

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित: प्रभुराम चौधरी - Health Minister Dr Prabhuram Chaudhary

रायसेन जिले में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 605 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.

employment fair
रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:57 PM IST

रायसेन। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित है. सरकार द्वारा कई स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल रहे.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि युवा देश और समाज की रीढ़ होते है. इन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाना जरूरी है, जिसे शासन ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है. उन्होंने बताया कि शासकीय और निजी क्षेत्रों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है. इस समय देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. इसके निराकरण के लिए वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है.

उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए तत्पर है. इस के लिए सभी के सुझाव भी आमंत्रित है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरते. सभी पात्रों को लाभान्वित करें.

गैरतगंज जनपद पंचायत परिसर में आयोजित रोजगार मेले में कुल 972 युवाओं द्वारा पंजीयन कराए गए, जिनमें से 605 युवाओं को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 60, स्वामी अमरीश द्वारा 62, अनंत स्पिनिंग मिल द्वारा 13, हॉकई इंडस्ट्रीज द्वारा 14, नव किसान बायोप्लोटेक लिमिटेड द्वारा 65, प्रथम एजुकेशन एवं फाउंडेशन द्वारा 45, अपोलो मेड स्किल लिमिटेड द्वारा 57, ट्राईडेंट बुधनी द्वारा 51, पोलिनीयर पोलूशन द्वारा 04, आईसेक्ट रायसेन द्वारा 120 और इंसुलेटर एवं इलेक्ट्रीकल्स द्वारा 105 युवा शामिल रहे. इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका मिमरोट, डीपीएम एम राजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

रायसेन। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार संकल्पित है. सरकार द्वारा कई स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल रहे.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि युवा देश और समाज की रीढ़ होते है. इन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाना जरूरी है, जिसे शासन ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है. उन्होंने बताया कि शासकीय और निजी क्षेत्रों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है. इस समय देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. इसके निराकरण के लिए वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है.

उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए तत्पर है. इस के लिए सभी के सुझाव भी आमंत्रित है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही न बरते. सभी पात्रों को लाभान्वित करें.

गैरतगंज जनपद पंचायत परिसर में आयोजित रोजगार मेले में कुल 972 युवाओं द्वारा पंजीयन कराए गए, जिनमें से 605 युवाओं को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 60, स्वामी अमरीश द्वारा 62, अनंत स्पिनिंग मिल द्वारा 13, हॉकई इंडस्ट्रीज द्वारा 14, नव किसान बायोप्लोटेक लिमिटेड द्वारा 65, प्रथम एजुकेशन एवं फाउंडेशन द्वारा 45, अपोलो मेड स्किल लिमिटेड द्वारा 57, ट्राईडेंट बुधनी द्वारा 51, पोलिनीयर पोलूशन द्वारा 04, आईसेक्ट रायसेन द्वारा 120 और इंसुलेटर एवं इलेक्ट्रीकल्स द्वारा 105 युवा शामिल रहे. इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका मिमरोट, डीपीएम एम राजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.