रायसेन। जिले के गैरतगंज इलाके के किसान यूरिया खाद नहीं मिल पाने की वजह से फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. खाद नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए किसानों ने NH- 86 पर जाम लगा दिया और घंटों विरोध प्रदर्शन किया. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. किसानों का आरोप है कि, खाद्य विपणन संघ एवं सोसायटी यूरिया बांटने में भेदभाव कर रहा है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश देकर किसी तरह किसानों को शांत करवाया, किसानों ने शिकायत की है कि, वो सुबह से ही यूरिया खाद के लिए गोदाम के सामने लाइन लगाए बैठे हैं. लेकिन साढे़ दस बजे तक केंद्र नहीं खोला गया. खाद गोदाम पर जो यूरिया आ रही है, वो मनमाने तरीके से बांटा दी जा रही है. तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन दिया, तब किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया.