हरदा: हरदा जिले में पतियों ने अपनी पत्नियों को मौत के घाट उतार दिया. पहला मामला हरदा के टिमरनी नगर का है. जहां शराबी पति ने पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. पत्नी की हत्या के आरोपी पति ने आत्महत्या की कोशिश भी की. दूसरा मामला सिराली तहसील के गांव दीपगांव कलां का है. जहां शराब के नशे में पति ने पत्नी की पाइप से बेरहमी से पिटाई की और सिर पर पत्थर पर दे मारा. जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है.
शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पहला मामला हरदा जिले के टिमरनी नगर का है. आरोप है कि एक शराबी पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बाद में खुद ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर उसे टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार देकर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया. टिमरनी पुलिस ने बताया की टिमरनी नगर के लाइन पार करताना रोड पर रहने वाले तेजा ओझा ने दो महीने पहले अपनी पत्नी शिला बाई उम्र 30 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने मे लिखवाई थी. जब पत्नी घर लौटी तो शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
![HUSBAND KILLED WIFE IN HARDA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/_09022025200501_0902f_1739111701_844.jpg)
दो महीने पहले घर से चली गई थी पत्नी
टिमरनी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती ने बताया कि, ''युवक की पत्नी शिला बाई दो महीने पहले बिना बताए घर से कही चली गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने टिमरनी थाने मे दर्ज करवाई थी. रविवार सुबह पत्नी के घर लौटते ही उसने उसकी हत्या कर दी. मृतिका का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आरोपी युवक के बेहोशी की हालत में होने के कारण उसके बयान नहीं हो सके हैं. जिसके हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.''
- इंदौर में 24 घंटे में दो मर्डर, बहन को छेड़ा तो युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला
- उज्जैन में केंद्रीय विद्यालय के छात्र की हत्या! गले में रस्सी और मुंह में कपड़ा ठुंसा मिला
- बड़वानी में सड़कों पर उतरा बलाई समाज, अयोध्या में हत्या और कथित दुष्कर्म मामले पर बवाल
हरदा में शराब के नशे में पत्नी की हत्या
दूसरी घटना जिले के सिराली तहसील के गांव दीपगांव कलां की है. आरोप है कि शराब के नशे में पति ने पत्नी की प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पिटाई की और सिर पर पत्थर पर दे मारा. इससे उसकी मौत हो गई. मृतका आंगनबाड़ी में सहायिका थी. उसने किसान के खेत में पानी देने का ठेका लिया था. वह पति के साथ खेत में बने टप्पर में रहती थी. एसपी अभिनव चौकसे ने कहा कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
सिर, चेहरे और गले में मारपीट के निशान
एसपी अभिनव चौकसे ने बताया, ''दीपगांव कलां में दुर्गा बाई (40 वर्ष) पति के साथ खेत में बने टप्पर में रहती थी. शुक्रवार रात शराब के नशे में पति अमृतलाल और पत्नी दुर्गाबाई के बीच कहासुनी हो गई. नाराज पति ने पत्नी की पाइप से बेरहमी से पिटाई कर दी. उसका सिर पत्थर पर दे मारा. पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली की खेत में बने टप्पर में महिला अचेत हालत में पड़ी है. सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन मौके पर पहुंची तो महिला मृत मिली. उसके सिर, चेहरे, गले में मारपीट के निशान मिले. महिला के मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी पति शराब पीने का आदी है. नशे में पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता है.''