रायसेन। नगर पालिका में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है, यहां पदस्थ सहायक इंजीनियर अहद अली खान ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं. नगर पालिका की तरफ से लाखों रुपए की लागत से बनावाई गई सड़क महज दो महीने के अंदर उखड़ गई. वार्ड नंबर 1 नारापुरा के नागरिकों ने जब इसकी शिकायत नगर पालिका के सहायक इंजीनियर अहमद अली खान से की तो उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लेना भी उचित नहीं समझा और इंजीनियर ने ठेकेदार को घटिया सड़क का भुगतान भी कर दिया.
वार्ड के रहवासी सड़क बनने से पहले जितने परेशान थे, वे फिर से उसी हालत में पहुंच गए हैं. सहायक इंजीनियर की मनमर्जी का आलम ये है कि पिछले एक साल से ऑफिस ही नहीं गए हैं. पिछले एक साल से अटेंडेंट्स रजिस्टर पर साइन तक नहीं किए हैं. इसके बाद भी इंजीनियर को वेतन किस आधार पर दिया जा रहा है, ये समझ से परे है. शरहवासियों का कहना है कि वार्ड में करीब 11 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है. मगर सड़क पर बेस के तौर पर गिट्टी नहीं बिछाई गई है. ऊपर से केवल सीमेंट कंक्रीट डालकर सड़क को बनवा दिया गया है.
बनने के तुरंत बाद से ही सड़क जर्जर हालत में पहुंच गई है. रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी और आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.