रायसेन। रायसेन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जहां प्रशासन ने इंडियन चौराहे पर बने कोविड केयर सेंटर के पास सालों से जमे अतिक्रमणकारियों को हटवाया. यह कार्रवाई तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ, थाना प्रभारी और प्रशासनिक अमले द्वारा की गई.
वहीं सब्जी की दुकानदारों को खेल स्टेडियम के पास बनी सब्जी मंडी में स्थापित किया जा रहा है. जहां पर 42 दुकानें टीन सेड के रूप में बनाई गई हैं. बता दें कि रायसेन में कोविड केयर सेंटर के पास सब्जी बाजार होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल था.
जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सब्जी मंडी को हटाने के निर्देश जारी किए थे. प्रशासनिक अमला इन दुकानदारों को स्टेडियम के सामने सब्जी मंडी में स्थापित करवाने में लग गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण को हटाने की मुहिम आगे भी जारी रहेगी.