रायसेन। जिले में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी के रायसेन आने के बाद जिले को शुद्ध करने के लिए रैली निकाली. कांग्रेसियों का कहना है कि सांची विधानसभा क्षेत्र के गद्दार पूर्व विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के रायसेन आगमन से शहर की भूमि अपवित्र हो गई है. इसे पवित्र करने के लिए शहर ब्लाक कांग्रेस कार्यालय से एक रैली के रूप में महिला नेत्रियों ने कलश यात्रा निकाली. जिसमें नर्मदा जल ले जाकर महामाया चौक पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नर्मदा जल और दूध से पवित्र किया गया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा, इस क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए विधायक को कांग्रेस ने विश्वास कर टिकट दिया और कार्यकर्ताओं ने रात-दिन मेहनत कर जीत दिलाई. उन कार्यकर्ताओं की भावनाओं पर कुठाराघात कर हजारों मतदाताओं के मत का सौदा किया गया है. ऐसे गद्दार को क्षेत्र की जनता आने वाले उप-चुनाव में सबक सिखाएगी. शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और एक जुटता आने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस को सफलता दिलाएगी और क्षेत्र के गद्दार से अपना हिसाब चुकता करेंगे.
कांग्रेस ने कहा कि सांची विधानसभा के गद्दार के आगमन से ये कर्मभूमि अपवित्र हुई है. इसलिए आज सभी लोगों ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का नर्मदा एवं दूध से पवित्र किया गया है. इस अवसर पर देहगांव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामबाबू लोधी, सांची ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष आशीष राजपूत, लाड़ले भाई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.