रायसेन। शहर में अब नगर पालिका की माली हालत को सुधारने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा. नगर पालिका में प्रशासक के तौर पर पदभार ग्रहण करते हुए रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नगर पालिका के अधिकारियों को ताकीद किया कि नपा शहरी क्षेत्र में टैक्स वसूली पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल सके.
उन्होंने कहा कि शहर की जायज समस्याओं का समय रहते निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाएगा. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों से बंद कमरे में बैठक के दौरान स्पष्ट कहा कि जहां बहुत ज्यादा आवश्यकता है वहां निर्माण कार्य होंगे, नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति से ज्यादा नपा की माली हालात को सुधारने के लिए ध्यान दिया जाए.
भार्गव ने शहर का फोरलेन मार्ग का कार्य शुरू होने से पहले सब्जी मंडी को नई सब्जी मंडी में शिफ्ट किए जाने की बात कही है. उन्होने कहा कि सब्जी विक्रेताओं से इस संबंध में विस्तार से चर्चा और उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए शिफ्ट किया जाएगा. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को नगरपालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने नपा में चल रहे निर्माण कार्य एवं अन्य काम-काज की जानकारी दी.
नगर पालिका भवन में संचालित हो रही करीब 44 दुकानों का किराया बढ़ाए जाने के लिए कलेक्टर भार्गव ने निर्देश दिए हैं. वर्तमान में नपा द्वारा इन दुकानों से केवल 500-500 रुपए किराया लिया जा रहा है, आज के समय में ऊंट के मुंह में जीरा के सामान हैं. कलेक्टर ने किराए बढ़ाए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं.