रायसेन। मध्यप्रदेश के संक्रमित जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर और भोपाल से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं, जबकि रायसेन में सोमवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, आज मिले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संबंध तबलीगी जमाती से है.
रायसेन में एक साथ 19 नए पॉजीटिव मरीज आइसोलेट किए गए हैं. जांच के लिए भेजे गए 57 सैंपल में से 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं, ये सभी लोग पहले दरगाह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. सभी को कुछ दिन पहले अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. प्रशासन और स्वास्थ्य अमला इनको एक जगह शिफ्ट करने की तैयारी में जुटा है.
19 नए मामले मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड सेंटर इंडियन चौराहे पर शिफ्ट किया जाएगा. 10 से ज्यादा होने पर मरीज होने पर रायसेन अब रेड जोन में आ सकता है. कलेक्टर ने शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिेए हैं. नगर की पूरी सीमा में 23 अप्रैल तक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कर्फ्यू लगाया.गौर करने वाली बात ये है कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज जमाती हैं.