पन्ना। पवई जनपद के ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में बीते 40 साल पहले पत्थरों से निर्मित संग्रहालय का निर्माण पंचायत ने करवाया था. जहां आस पास की जगह से कलाकृति पूर्ण देवी देवताओं की मूर्तियों को संग्रहित कर संग्रहालय में स्थापित की गई. जिसकी तात्कालिक देखरेख पंचायत कर रही है. जिसके बाद इसका जिम्मा शासकीय परातत्व विभाग ने संभाला है. प्राचीन संग्रहालय की जीर्ण अवस्था को देख विभाग ने टेंडर के जरिए नए संग्रहालय का निर्माण कराया, लेकिन विभाग की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से अभी तक नवीन संग्रहालय में मूर्तियां स्थापित नहीं हो पाई.
बता दें करीब 1988 के बाद इसकी देखरेख का जिम्मा शासकीय पुरातत्व विभाग ने संभाला है. प्राचीन संग्रहालय की जीर्ण अवस्था को देख विभाग ने टेंडर के माध्यम से वर्ष 2016 में नवीन संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जो करीब 6 माह पूर्व सितंबर 2019 को पूर्ण हुआ. टेंडर प्राप्त ठेकेदार को करीब अठारह लाख का नव निर्मित संग्रहालय पुरातत्व विभाग को सौंपा गया.
स्थानीय लोगों का कहना है पुराने संग्रहालय की पत्थर की दीवार टूट कर समीपस्थ बने नवीन संग्रहालय में जा टिकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पुराने संग्रहालय में रखी मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. इसलिए शीघ्र ही मूर्तियों का स्थापन नवीन संग्रहालय में किया जाएं, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सकें.