ETV Bharat / state

भेड़, बकरी चराने जा रहे चरवाहे को ट्रक ने मारी टक्कर, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल - पन्ना सड़क हादसा

देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत कटन चौराहे पर एक सीमेंट से भरे ट्रक ने भेड़ बकरियां चराने जा रहे चरवाहे को टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया और ग्रामीणों ने उसे ऑटो की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

Truck collided with a shepherd
चरवाहे को ट्रक ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:42 PM IST

पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत आने वाले कटन चौराहा के शराब दुकान के पास देवेंद्रनगर की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक ने भेड़, बकरियां चराने जा रहे चरवाहे को रौंद दिया. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाने के लिए आसपास मौजूद लोगों ने डायल 100 और 108 को जानकारी दी, लेकिन दोनों में से कोई समय पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने ऑटो से चरवाहे को अस्पताल पहुंचाया.

जिले के गुनौर देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत आने वाला कटन चौराहा इन दिनों हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले दिनों भी तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मारी दी थी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान.

इस हादसे को एक दिन भी नहीं हुआ था कि दूसरा हादसा सामने आया गया, जहां पर शराब दुकान के पास तिघरा निवासी रामजीवन पाल उम्र 45 वर्ष अपने गांव से भेड़ बकरियां चराने कटन चौराहा के पास जा रहा था. तभी देवेंद्रनगर की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चरवाहा मौके पर ही गिर गया और उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए.

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डायल 100 और 108 को सूचना दी थी. लेकिन मौके पर ना पुलिस पहुंची और ना ही 108 की गाड़ी ,लोगों ने ऑटो करके घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं लोगों का कहना है कि कटन चौराहा में आए दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस और कोई भी ध्यान नहीं देता है.

पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत आने वाले कटन चौराहा के शराब दुकान के पास देवेंद्रनगर की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक ने भेड़, बकरियां चराने जा रहे चरवाहे को रौंद दिया. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाने के लिए आसपास मौजूद लोगों ने डायल 100 और 108 को जानकारी दी, लेकिन दोनों में से कोई समय पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने ऑटो से चरवाहे को अस्पताल पहुंचाया.

जिले के गुनौर देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत आने वाला कटन चौराहा इन दिनों हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले दिनों भी तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मारी दी थी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो वहीं दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान.

इस हादसे को एक दिन भी नहीं हुआ था कि दूसरा हादसा सामने आया गया, जहां पर शराब दुकान के पास तिघरा निवासी रामजीवन पाल उम्र 45 वर्ष अपने गांव से भेड़ बकरियां चराने कटन चौराहा के पास जा रहा था. तभी देवेंद्रनगर की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चरवाहा मौके पर ही गिर गया और उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए.

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डायल 100 और 108 को सूचना दी थी. लेकिन मौके पर ना पुलिस पहुंची और ना ही 108 की गाड़ी ,लोगों ने ऑटो करके घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं लोगों का कहना है कि कटन चौराहा में आए दिन बड़े-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस और कोई भी ध्यान नहीं देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.