पन्ना: टाइगर रिजर्व में बीते एक साल में लगभग 6 से ज्यादा बाघों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर पूरे वर्ष कोरोना के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी लगातार सुर्खियों में रहा है. अभी हाल ही में दीपावली के दिन पन्ना कोर रेंज की सीमा से सटे कटनी-कानपुर स्टेट हाइवे पर अकोला के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाघिन को कुचल दिया था. इस हादसे में बाघिन बुरी तरह जख्मी हुई थी और उसी समय बाघिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.
बाघिन की मौत, अभी भी सस्पेंस
वहीं कई दिन बीतने के बावजूद बाघिन की मौत से पर्दा नही उठ पाया है. अभी भी पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के हाथ कोई अहम सुराग नही लगा है. हालांकि पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है.
वहीं क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा से जब बाघिन की मौत के मामले में कार्रवाई के संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की अभी जांच चल रही है, हमने कुछ गाड़ियों को सीसीटीवी की मदद से पहचान की है. उन वाहनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की अभी जांच जारी है.