पन्ना। गुनौर मुख्यालय में रविवार के दिन पुलिस साइकिल पर बस स्टैंड के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में गस्त करती नजर आई. इस अनोखी पहल की सराहना लोग भी कर रहे हैं. क्योंकि इससे पुलिसकर्मी पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहे हैं. साइकिल पर गश्त करने वाले पुलिसकर्मी अंनिकेत घोष ने बताया कि सप्ताहिक बाजार क्षेत्र काफी छोटा होने से यहां अक्सर पुलिसकर्मी पैदल ही गश्त करते हैं. पैदल में चूंकि बहुत कम क्षेत्र में गस्त हो पाती है. इससे वे साइकिल से गस्त कर रहे हैं.
![Police patrolling by bicycle](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10456849_thumbna.png)
इससे वे फिजिकली फिट भी रहेंगे और रोगों से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है. साथ ही गश्त में शासन का खर्च भी कम आएगा और इससे कानून व्यवस्था के साथ ही खुद को फिट रखने के लिए अब हर सप्ताह गुनौर पुलिस साइकिल में गश्त करेगी. उन्होंने लोगों को संदेश भी दिया कि घर से दो से तीन किलोमीटर के दायरे में कार्यों के लिए साइकिल जरूर चलाएं. पुलिस की इस अनोखी पहल को गुनौर में जगह-जगह सराहा जा रहा है. लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति प्रेरणा भी दे रही है. आज के युग में सही भी है कि लोग आजकल पर्यावरण संरक्षित नहीं कर रहे हैं. व्यायाम न करने से लोगों को मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, दिल की बीमारी जैसी अन्य बीमारियों हो रही हैं. जिससे बचने के लिए व्यायाम करना शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है.