पन्ना। पुलिस ने फर्जी तरीके से फील्ड ऑफिसर बनकर चेक से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. गिरोह के अभी भी चार आरोपी फरार हैं. वही पकड़े गए आरोपी के पास से 12 हजार नकद और एक मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है.
दरसल सलेहा थाना में पीड़ित अजय पांडे ने शिकायत की थी कि कुछ लोग जेपी एग्रो फर्टिलाइजर कंपनी का फील्ड ऑफिसर बनकर उनसे 1 हजार का चेक ले गए हैं और उन्होंने खाते से 51 हजार चेक में भरकर निकाल लिए हैं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने ठगी करना स्वीकार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी खाद बीज दवा की एजेंसी देने के माध्यम से व्यापारियों से ठगी करता था. और कई लोगों से चेक में फर्जी रूप से राशि भरकर उनके खाते से रुपए निकाल लेता था.
आरोपियों के द्वारा दूसरे जिलों में भी कई व्यापारियों के साथ ठगी की गई है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड में लिया है. जिससे और भी ठगी की वारदातों का खुलासा हो सके.