ETV Bharat / state

आंतक का पर्याय बन चुके डकैत पप्पू यादव को पुलिस ने दबोचा, 10 साल बाद मिली सफलता - कालिंजर नरसंहार

एमपी-यूपी के तराई अंचल में 16 साल से आतंक का पर्याय रहे दस्यु पप्पू यादव को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामले यूपी-एमपी में दर्ज हैं.

डकैत पप्पू यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:06 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए आंतक का पर्याय बन चुके पप्पू यादव को धरमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करीब 10 वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी डकैत पप्पू यादव के खिलाफ अपहरण-हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डकैत पप्पू यादव गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश पप्पू यादव को पुलिस पिछले दस वर्षों से तलाश रही थी. पप्पू यादव बहुचर्चित कालिंजरा नरसंहार का मुख्य आरोपी है. जिसने कालिंजर किले में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी थी. साथ ही आरोपी पर कई डकैती के भी मामले दर्ज हैं. जिसके बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्तरराज्जीय सीमा पर छनिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है. धरमपुर थाना प्रभारी एम.डी. शाहिद का कहना है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पप्पू यादव घर आया हुआ है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा एवं 6500 रुपये नगद बरामद किया है.

पन्ना। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए आंतक का पर्याय बन चुके पप्पू यादव को धरमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करीब 10 वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी डकैत पप्पू यादव के खिलाफ अपहरण-हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डकैत पप्पू यादव गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश पप्पू यादव को पुलिस पिछले दस वर्षों से तलाश रही थी. पप्पू यादव बहुचर्चित कालिंजरा नरसंहार का मुख्य आरोपी है. जिसने कालिंजर किले में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी थी. साथ ही आरोपी पर कई डकैती के भी मामले दर्ज हैं. जिसके बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्तरराज्जीय सीमा पर छनिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है. धरमपुर थाना प्रभारी एम.डी. शाहिद का कहना है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पप्पू यादव घर आया हुआ है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा एवं 6500 रुपये नगद बरामद किया है.

Intro:पन्ना।
एंकर:- अन्तर्राज्जीय डकैत बबली कोल व लवलेश कोल के खात्मे के बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने फरार डकैतों को पकड़ने या फिर उनका खात्मा करने का अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पन्ना जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में लम्बे समय तक आतंक का पर्याय रहे कुख्यात ईनामी डकैत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। करीब 10 वर्ष से फरार चल रहे दस हजार रुपए के ईनामी डकैत पप्पू उर्फ जयकरण यादव के खिलाफ पन्ना जिले में अपहरण, हत्या व आम्र्स एक्ट सरीके कई संगीन मामले दर्ज है। Body:जिनमें पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी। पप्पू उर्फ जयकरण यादव बहुचर्चित कालिंजर नरसंहार में भी आरोपी है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को दहला देने वाले कालिंजर नरसंहार के समय पप्पू उर्फ जयकरण यादव अपने हमनाम दुर्दांत दस्यु सरगना पप्पू यादव उर्फ कमल गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। Conclusion:मुखबिर की सूचना पर इनामी डकैत पप्पू उर्फ जयकरण यादव को पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत छनिहा गाँव के तिराहे पर अन्तर्राज्जीय सीमा के नजदीक घेराबंदी कर धरमपुर थाना पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। धरमपुर थाना प्रभारी एम.डी. शाहिद का कहना है कि उन्हे मुखबिर से सूचना मिली थी कि पप्पू उर्फ जयकरण यादव अपने घर गड्डिहा से छनिहा ग्राम के तिगैला पर है जो बाहर भागने की फिराक में है। मोस्ट वांटेड डकैत की लोकेशन के संबध में मिली अहम सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और फिर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी धरमपुर एमडी शाहिद ने छनिहा तिराहा के आस-पास तगड़ी घेराबंदी कर इनामी डकैत पप्पू उर्फ जयकरण यादव को धर दबोंचा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक कट्टा एवं 6500 रुपये नगद जप्त किये है।
बाईट:- 1 एम.डी. शाहिद (थाना प्रभारी धरमपुर)
Last Updated : Oct 8, 2019, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.