पन्ना। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में और एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में विशेष दल ने मंगलवार रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार मझगवां गांव में जुआ फड़ पर दबिश दी. इसमें पुलिस ने 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, 315 बोर का देशी कट्टा और अन्य चीजें बरामद की है. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस ने सामान किया जब्तः मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम हड़ा के पास जाकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 23 लोगों को दबोचा है. मौके पर पुलिस ने 4 लाख 22 हजार नकद, 8 कारें और 22 मोबाइल जब्त किए हैं. पूरे माल की कुल कीमत 50 लाख 59 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने इनमें से एक व्यक्ति के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
जुआ व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जः एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ व आर्म्स एक्ट के तहत थाना पवई में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ऐसे हर ठिकाने पर नजर रख रही है और जुआरियों पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी रहेगी. रत्नाकर ने कहा कि इस इलाके में आसपास के बदमाश आकर भी जुआ खेलते हैं इसलिए सीमा से लगते सभी थानों को अलर्ट किया गया है.