ETV Bharat / state

हाथों में कट्टा लेकर शख्स ने पड़ोसियों को धमकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार - panna news

कट्टा लेकर पड़ोसियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देश कट्टा भी जब्त किया गया है.

panna
पन्ना
author img

By

Published : May 9, 2020, 6:39 PM IST

पन्ना। हाथों में कट्टा लेकर मोहल्ला वालों के लिए धमकाने वाले युवक को अजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहल्ला में ही रहने वाले एक युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हाथों में कट्टा लेकर गाली गलौज करने और पड़ोसियों को धमकाते हुए आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था.

one accused arrested
आरोपी के पास से कट्टा जब्त

घटना के बाद अजयगढ़ पुलिस थाने पहुंचे एक युवक ने आरोपी कुलदीप मिश्रा की शिकायत की और पुलिस को वो वीडियो भी दिखाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से कट्टा जब्त कर लिया गया है. पुलिस वीडियो देखने के बाद आरोपी की तलाश की और धर दबोचा.

थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को सारी घटना से अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी को तत्काल निर्देश दिए, ऐसे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से कट्टा समेत कारतूस भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि फरियादी ने रिपोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि, उसके साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया और मारपीट के बाद पैसे वसूलने की धमकी भी दी गई थी.

पन्ना। हाथों में कट्टा लेकर मोहल्ला वालों के लिए धमकाने वाले युवक को अजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहल्ला में ही रहने वाले एक युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हाथों में कट्टा लेकर गाली गलौज करने और पड़ोसियों को धमकाते हुए आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था.

one accused arrested
आरोपी के पास से कट्टा जब्त

घटना के बाद अजयगढ़ पुलिस थाने पहुंचे एक युवक ने आरोपी कुलदीप मिश्रा की शिकायत की और पुलिस को वो वीडियो भी दिखाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से कट्टा जब्त कर लिया गया है. पुलिस वीडियो देखने के बाद आरोपी की तलाश की और धर दबोचा.

थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को सारी घटना से अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी को तत्काल निर्देश दिए, ऐसे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से कट्टा समेत कारतूस भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि फरियादी ने रिपोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि, उसके साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया और मारपीट के बाद पैसे वसूलने की धमकी भी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.