ETV Bharat / state

पन्ना जिले में लगातार हो रही बारिश से बढ़ी किसानों की परेशानी, 99 फीसदी उड़द की फसल खराब - kisaan ki fasal kharab

बारिश की वजह से पन्ना के किसानों की 99 फिसदी उड़द की फसल खराब हो गई है, जिसके बाद किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाते हुए कहा अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे कर्ज के बोझ में दब जाएंगे.

बारिश से खराब हुईं फसलों से परेशान किसान
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:28 PM IST

पन्ना। लगातार बारिश से अब किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. जिले में अतिवृष्टी से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. पन्ना, गुन्नौर, पवई तहसील के सभी गावों में फसलों को भारी नुकसान होना बताया गया है. किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान उड़द की फसल में हुआ है.

बारिश से खराब हुईं फसलों से परेशान किसान

तेज बारिश की वजह से पन्ना जिले के किसानों की उड़द और मूंग की फसल पूरी तरब खराब हो गई है. किसानों पर इस प्राकृतिक प्रकोप से किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पन्ना जिले में एक लाख 6 हजार हेक्टेयर में उड़द की बोनी किसानों के द्वारा की गई थी. किसानों ने बताया की तेज बारिश की वजह से करीब 99 फीसदी फसल खराब हो गई है.

किसानों का कहना है कि फसल में पीला विषाणु रोग और एन्थेक्स के साथ तेज बारिश की वजह से उड़द की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से खराब हुई फसलों के मुआवजे की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे फिर कर्ज के बोझ में डूब जाएंगे. जबकी अब तक अधिकारियों द्वारा किसानों की खराब फसलों का सर्वे तक नहीं करवाया गया है. सागर संभाग के आयुक्त आनंद कुमार शर्मा का कहना है कि किसान की खराब हुई फसलों का सर्वे जल्द ही करवाय जाएगा.

पन्ना। लगातार बारिश से अब किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. जिले में अतिवृष्टी से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. पन्ना, गुन्नौर, पवई तहसील के सभी गावों में फसलों को भारी नुकसान होना बताया गया है. किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान उड़द की फसल में हुआ है.

बारिश से खराब हुईं फसलों से परेशान किसान

तेज बारिश की वजह से पन्ना जिले के किसानों की उड़द और मूंग की फसल पूरी तरब खराब हो गई है. किसानों पर इस प्राकृतिक प्रकोप से किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पन्ना जिले में एक लाख 6 हजार हेक्टेयर में उड़द की बोनी किसानों के द्वारा की गई थी. किसानों ने बताया की तेज बारिश की वजह से करीब 99 फीसदी फसल खराब हो गई है.

किसानों का कहना है कि फसल में पीला विषाणु रोग और एन्थेक्स के साथ तेज बारिश की वजह से उड़द की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से खराब हुई फसलों के मुआवजे की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे फिर कर्ज के बोझ में डूब जाएंगे. जबकी अब तक अधिकारियों द्वारा किसानों की खराब फसलों का सर्वे तक नहीं करवाया गया है. सागर संभाग के आयुक्त आनंद कुमार शर्मा का कहना है कि किसान की खराब हुई फसलों का सर्वे जल्द ही करवाय जाएगा.

Intro:पन्ना। एंकर :- पन्ना के किसानों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। पन्ना के गुन्नौर, पवाई और पन्ना के कई गांवों के किसान फसल खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। जिस कारण से अब किसानों पर संकट के बादल मंडराने लगे है।


Body:अधिक और तेज बारिश की वजह से उडद और मूंग की फसल खराब हो गई है। किसानों पर इस प्राकृतिक प्रकोप की वजह पन्ना जिले के गई गांव के किसान सहमे हुए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पन्ना जिले में एक लाख 6 हजार हेक्टेयर में उडद की बोनी किसानों के द्वारा की गई थी।


Conclusion:किसानों का कहना है कि फसल में पीला विषाणु रोग और एन्थेक्स के साथ साथ तेज बारिश की वजह से उडद के फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अगर सरकार के द्वारा उन्हें मुआवजा मिलता है तो ठीक वरना किसान फिर कर्ज में डूब जाएंगे। क्योंकि अभी तक उनकी खराब फसलों का सर्वे तक नही किया गया। वही सागर संभाग के आयुक्त का कहना है कि किसान की खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाएगा। बाइट :- 1 शिवकुमार (किसान) बाइट :- 2 आनंद कुमार शर्मा (आयुक्त सागर संभाग)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.