पन्ना। देशभर में हर साल 15 सितंबर इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के कारण इंजीनियर डे के रूप में याद किया जाता है. जिले में भी इंजीनियर डे के कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया.
जिले के पवई ग्राम में पहली बार इंजीनियर डे का आयोजन किया गया था. जिसमें जिलेभर के इंजीनियर शामिल हुए. मौके पर उपस्थित इंजीनियर ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पण किए.
इस अवसर पर उपस्थित अभियंतो ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया.