ETV Bharat / state

लोक सेवा केन्द्र में मिलेगी पुराने अभिलेखों की डिजिटल प्रति, एसडीएम ने किया शुभारंभ - Land records will found online Panna

पन्ना जिले में भी ऑनलाइन भूलेख की कॉपी के लिए नागरिकों को भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ एसडीएम की उपस्थिति में किया गया.

Digital old records will be found in public service center
लोक सेवा केन्द्र में मिलेगी डिजिटल पुराने अभिलेखों की प्रति
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:43 PM IST

पन्ना। पवई के लोक सेवा केन्द्र में भू-अभिलेख इलेक्ट्रॉनिक स्वरुप में उपलब्ध प्रमााणित प्रतिलिपि का शुभांरभ किया गया. जिसमें नागरिकों को पुराने अभिलेख जैसे हस्तलिखित खसरा, नामांतरण सहित आरसीएमएस में अपलोड आदेश की कापी डिजिटल मिलेगी. इसका शुभारंभ एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर और सदर पटवारी राजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में किया गया.

इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि शासन की मंशानुसार नागरिकों को डिजिटल प्रमााणित कापी उपलब्ध कराने के लिए अब तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. आवदेकों को लोकसेवा केन्द्र जाकर एक सादे कागज में आवेदन लगाकर निर्धारित शुल्क अदा कर डिजिटल प्रमाणित कापी ले सकते हैं. वहीं सदर पटवारी ने भी विस्तृत जानकारी देते हुए नागरिकों को इस सुविधा के बारे में बताया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से लोकसेवा मैनेजर तरुण लटोरिया, ध्रुव बर्मन, दिलीप बर्मन, एडवोकेट अखिलेश खम्परिया, एडवोकेट राजेश पाठक, ऋषि लटोरिया, ऑपरेटर अन्नू वर्मा, ऑपरेटर दीपेंद्र चौरसिया रनर, पटवारीगण सहित की पत्रकार उपिस्थत रहे.

पन्ना। पवई के लोक सेवा केन्द्र में भू-अभिलेख इलेक्ट्रॉनिक स्वरुप में उपलब्ध प्रमााणित प्रतिलिपि का शुभांरभ किया गया. जिसमें नागरिकों को पुराने अभिलेख जैसे हस्तलिखित खसरा, नामांतरण सहित आरसीएमएस में अपलोड आदेश की कापी डिजिटल मिलेगी. इसका शुभारंभ एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर और सदर पटवारी राजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में किया गया.

इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि शासन की मंशानुसार नागरिकों को डिजिटल प्रमााणित कापी उपलब्ध कराने के लिए अब तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. आवदेकों को लोकसेवा केन्द्र जाकर एक सादे कागज में आवेदन लगाकर निर्धारित शुल्क अदा कर डिजिटल प्रमाणित कापी ले सकते हैं. वहीं सदर पटवारी ने भी विस्तृत जानकारी देते हुए नागरिकों को इस सुविधा के बारे में बताया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से लोकसेवा मैनेजर तरुण लटोरिया, ध्रुव बर्मन, दिलीप बर्मन, एडवोकेट अखिलेश खम्परिया, एडवोकेट राजेश पाठक, ऋषि लटोरिया, ऑपरेटर अन्नू वर्मा, ऑपरेटर दीपेंद्र चौरसिया रनर, पटवारीगण सहित की पत्रकार उपिस्थत रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.