ETV Bharat / state

लंबे इंतजार में बाद भी नहीं बिका बेशकीमती हीरा, करोड़ों में है कीमत - करोडो़ं का हीरा

हीरो की नीलामी की प्रकिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. महेंद्र भवन में संचालित हीरा कार्यालय में नीलामी का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें लगभग 190 हीरों को शामिल किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ बतायी गयी है. इस नीलामी में 190 नग हीरे रखे गए हैं.

हीरा खदानों से निकले बेशकीमती हीरों की नीलामी शुरू
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:58 PM IST

पन्ना। हीरा खदानों से निकले बेशकीमती हीरों की नीलामी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को हीरों की नीलामी में सबकी नजरें 18 कैरेट वाले हीरे पर टिकी थीं. नीलामी में सतना, झांसी, मुंबई और सूरत के अलावा अन्य जगहों से भी व्यापारी शामिल हुए थे.

18 कैरेट वाले हीरे की बोली 4 लाख 72 हजार रूपये तक पहुंच गयी थी, लेकिन इसके बाद बोली को रोक दिया गया. शनिवार को लगने वाली बोली में फिर से हीरे को रखा जाएगा. जिसकी नीलामी के लिये लगने वाली बोली 4 लाख 72 हजार से शुरू होगी.

हीरो की नीलामी की प्रकिया शुक्रवार से शुरू

18 कैरेट वाला हीरा पहले बिक चुका था लेकिन जिस व्यापारी ने इसे खरीदा था उसने 30 दिनों के अंदर पैसा जमा नही किया, जिसकी वजह से हीरा वापस ले लिया गया.

शुक्रवार को हुई नीलामी में 18 कैरेट वाले हीरे को एक बार फिर शामिल किया गया. इस हीरे के बिकने की अटकलें करीब 1 करोड़ 50 लाख के करीब लगायी जा रही हैं. अब देखना होगा कि इतना महंगा हीरा कौन खरीदता है या इसकी बोली कितने तक पहुंच पाती है. फिलहाल हीरे की नीलामी को लेकर व्यापारियों और हीरे के मालिक में नमालिकों उत्सुकता बनी हुई है.

हीरो की नीलामी की प्रकिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. महेंद्र भवन में संचालित हीरा कार्यालय में नीलामी का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें लगभग 190 हीरों को शामिल किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ बतायी गयी है. इस नीलामी में 190 नग हीरे रखे गए हैं. जिनका कुल वजन 181.62 कैरेट बताया जा रहा है. नीलामी में 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा कर भाग ले सकते हैं. हीरे की नीलामी के अंतिम निर्मय के बाद उसकी कीमत का 20 प्रतिशत हिस्सा तुंरत जमा करना होगा, जबकि शेष राशि 30 दिनों के भीतर जमा करनी होगी.

पन्ना। हीरा खदानों से निकले बेशकीमती हीरों की नीलामी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को हीरों की नीलामी में सबकी नजरें 18 कैरेट वाले हीरे पर टिकी थीं. नीलामी में सतना, झांसी, मुंबई और सूरत के अलावा अन्य जगहों से भी व्यापारी शामिल हुए थे.

18 कैरेट वाले हीरे की बोली 4 लाख 72 हजार रूपये तक पहुंच गयी थी, लेकिन इसके बाद बोली को रोक दिया गया. शनिवार को लगने वाली बोली में फिर से हीरे को रखा जाएगा. जिसकी नीलामी के लिये लगने वाली बोली 4 लाख 72 हजार से शुरू होगी.

हीरो की नीलामी की प्रकिया शुक्रवार से शुरू

18 कैरेट वाला हीरा पहले बिक चुका था लेकिन जिस व्यापारी ने इसे खरीदा था उसने 30 दिनों के अंदर पैसा जमा नही किया, जिसकी वजह से हीरा वापस ले लिया गया.

शुक्रवार को हुई नीलामी में 18 कैरेट वाले हीरे को एक बार फिर शामिल किया गया. इस हीरे के बिकने की अटकलें करीब 1 करोड़ 50 लाख के करीब लगायी जा रही हैं. अब देखना होगा कि इतना महंगा हीरा कौन खरीदता है या इसकी बोली कितने तक पहुंच पाती है. फिलहाल हीरे की नीलामी को लेकर व्यापारियों और हीरे के मालिक में नमालिकों उत्सुकता बनी हुई है.

हीरो की नीलामी की प्रकिया शुक्रवार से शुरू हो गयी है. महेंद्र भवन में संचालित हीरा कार्यालय में नीलामी का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें लगभग 190 हीरों को शामिल किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ बतायी गयी है. इस नीलामी में 190 नग हीरे रखे गए हैं. जिनका कुल वजन 181.62 कैरेट बताया जा रहा है. नीलामी में 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा कर भाग ले सकते हैं. हीरे की नीलामी के अंतिम निर्मय के बाद उसकी कीमत का 20 प्रतिशत हिस्सा तुंरत जमा करना होगा, जबकि शेष राशि 30 दिनों के भीतर जमा करनी होगी.

Intro:पन्ना में चल रही उथली हीरा खदानों से निकले बेशकीमती हीरो की नीलामी शुरू हो चुकी है आज नीलामी में सबकी नजरे जिस हीरे के ऊपर गड़ी हुई थी वो हीरा था 18 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा।


Body:एंकर :- नीलामी के पहले से ही सभी व्यपारियो और बोलिदारो कि नजरे इसी हीरे पर थी इस हीरे की नीलामी शाम को बोली शुरू हुई पन्ना के अलावा सतना, झांसी, मुम्बई, सूरत आदि जगहों से आये हीरा व्यपारियो के द्वारा इस हीरे की बोली लगाई गई और शाम होते-होते इस बेशकीमती हीरे की बोली 4 लाख 72 हजार रुपये प्रति केरिट के लगभग पहुँच गई और इसके बाद बोली को रोक दिया गया अब कल फिर से 4 लाख 72 हजार रूपये से हीरे की बोली शुरू की जाएगी।


Conclusion:बीओ :- 1 बताते चले कि ये हीरा पहले बिक चुका था लेकिन जिस व्यपारी ने इसे खरीदा था उसके द्वारा 30 दिवस के अंदर हीरे का पैसा जमा न करने की वजह से हीरा वापस ले लिया गया था और फिर से दूबारा इसे नीलामी के लिए रखा गया है इस बेशकीमती हीरे की 1 करोड़ 50 लाख के करीब बिकने की अटकलें लगाई जा रही है। अब इसे कौन खरीदता है या इसकी बोली कितने तक पहुँच पाती है ये कल पता चलेगा। फिलहाल हीरे के मालिकों सहित आम लोगो मे हीरे की नीलामी को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
बाइट :- 1 प्रभारी हीरा अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.