पन्ना। दशहरा के मौके पर डीजे बजाने और नाचने को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. विवाद के बाद एक गुट ने दूसरे गुटे के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की है. शिकायतकर्ता के आरोपों पर पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे के परिवार के लोग सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि दशहरा के मौके पर शहर में चल समारोह निकाला जा रहा था, इसी दौरान डांस करने को लेकर जमकर विवाद हो गया. विवाद के बाद कछियाना मोहल्ला स्थित एक मकान में तोड़फोड़ और मारपीट की गई. वहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी है.
वहीं जुलूस के दौरान हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता और कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे के परिवार के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.