पन्ना। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कमेटी ने कर्नाटक सरकार और पुलिस का पुतला दहन कर कर्नाटक मुर्दाबाद के नारे लगाए. कांग्रेसियों का कहना है कि हाल ही में कर्नाटक में जीतू पटवारी के साथ हुई हाथापाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
कांग्रेसियों का कहना है कि सिंधिया के पूर्वजों ने जैसे गद्दारी की थी, अब वैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गद्दारी की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता.