पन्ना। कलेक्टर संजय मिश्रा की पहली विजिट गुनौर में औचक निरीक्षण के तौर पर हुई. कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सिली में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण भी किया. साथ ही जनपद सीईओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके बाद तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि आप लोग जनता की समस्याओं के प्रति संजीदा रहें.
कलेक्टर संजय मिश्रा ने अधिवक्ताओं से भी बात की. जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार जैन ने तहसील परिसर में शौचालय और सफाई व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया. साथ ही मामलों में चालान सुविधा की गुनौर में ही व्यवस्था की मांग रखी.
गुनौर की पहली विजिट के दौरान कलेक्टर संजय मिश्रा ने सभी आवेदन पत्रों, शिकायतों, सुझावों और अव्यवस्थाओं के प्रति अधीनस्थों पर नाराजगी जाहिर की और इन पर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए. कलेक्टर संजय मिश्रा ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सावधानियां रखने की अपील की.