पन्ना। जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के हौसले बुलंद है. इस बार अधिकारियों के द्वारा हजार और लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला तब उजागर हुआ, जब यह धान राइस मिलों के पास पहुंची. तब वहां पर यह खुलासा हुआ कि धान की जगह तो बोरों के अंदर भूसी और मिट्टी भरी हुई है. वहीं मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
इस जिले से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें |
राइस मिलों में बोरियों में भरी भूसी और मिट्टी: बता दें कि पन्ना जिले के अंदर वर्ष 2022 और 23 में लगभग 15 लाख क्विंटल धान खरीदी की गई थी. जिसकी खरीदी सरकार द्वारा की गई थी. 15 लाख क्विंटल धान को गोदामों में रखकर लगभग अनुमानित 3 अरब का भुगतान भी सरकार से करवा लिया. समिति प्रबंधकों द्वारा खरीदी के बाद बड़ी ही सफाई से धानों की जगहा भूसी और मिट्टी के बोरे बनाकर गोदामों में जमा करा दिए. जैसे ही सिंडीकेट टीम के पास मामला आया तो मामले को दबाने के लिए तुरंत ही राइस मिलों से भूसी और मिट्टी मिले बोरो को मंगवाकर तुरंत बदल दिया गया. वहीं जब इस संबंध में पन्ना कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला उपार्जन समिति जाकर जांच करेगी. समिति हर एक पहलू पर बारीकी से जांच-पड़ताल करेगी. जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.