पन्ना। आज देश का आम बजट संसद में पेश हुआ. इस बजट को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं पन्ना जिले में महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर ऑटो रैली निकाली गई. पन्ना में महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में ऑटो यूनियन और आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन किया. ऑटो चालकों और आम आदमी पार्टी के द्वारा शहर के मुख्य चौराहों से सैकड़ों ऑटो विरोध स्वरुप रैली निकाली गई.
इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ऑटो चालकों ने मांग करते हुए कहा कि बस स्टैंड में ऑटो खड़ी करने के लिए स्थाई जगह दी जाए. इसके साथ ही शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था भी की जाए. इसके साथ ही लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल के दामों की वजह से प्रति सवारी का किराया निर्धारित किया जाए. आखिर में ऑटो संचालकों का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आगे भी प्रदर्शन करेंगे.