पन्ना। बृजपुर थाने के उत्तर वन मंडल की विश्रामगंज रेज में अवैध हीरा खदान संचालन की जांच करने पहुंची टीम के 12 लोगों पर खदान संचालकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक डिप्टी रेंजर सहित पांच वन्यकर्मी घायल हो गये. दो लोगों को गम्भीर चोटें औने के कारण उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि अवैध रूप से हीरा खदान संचालित की जा रही है. जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी. जांच के दौरान अवैध खदान संचालकों के कुछ लोग कार और पिकअप वाहन से मौके पर आये और वन कर्मियों पर हमला कर दिया. किसी तरह वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान बचाकर मौके से भागे और बृजपुर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मामले की जानकारी के बाद वन विभाग में हड़कम्प मच गया. वन विभाग के आला अधिकारी सहित सैकडों की संख्या में वनकर्मी जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे. दरअसल जिले में अवैध हीरे का उत्खनन जोरों पर चल रहा है. कई बेशकीमती हीरे इन अवैध खदानों से निकालकर हीरा माफियाओं के द्वारा ब्लैक मार्केट में बेचे जा रहे हैं.