पन्ना। आपसी विवाद के चलते चार युवक ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला सिमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हत्या की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक हर्ष ठाकुर ने अपने तीन साथियों के साथ छोटू यादव के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक का शव खून से लथपथ मिला है. जिसकी पहचान छोटू यादव के रुप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी मृतक के दोस्त थे और मामूली बात से शुरु हुए विवाद में युवक को गोली मार दी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.