निवाड़ी। जिले की ओरछा थाना पुलिस ने फर्जी सिम के जरिए लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो 3 साल में लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं.
गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से 38 फर्जी सिम, 50 मोबाइल, दो लैपटॉप और एक 315 बोर की बंदूक सहित 83 हजार रुपये नगद जब्त किये गये हैं. इस पूरे मामले में एसपी वाहिनी सिंह के अनुसार, आरोपी विभिन्न कंपनियों की सिम जाली दस्तावेजों के आधार पर लेते थे. इसके बाद लॉटरी का लालच देकर लोगों को मैसेज भेजते थे. उन्होंने बताया कि, इन लोगों द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ठगी की जानकारी मिली है. वहीं इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
गिरोह में महिलाओं की भी है भागीदारी
एसपी के अनुसार, लोगों से ठगी करने के मामले में महिलाएं भी शामिल हैं, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
संदिग्ध गतिविधि से हुआ खुलासा
ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत विमला कॉलोनी में तीनों आरोपी कमरा किराए से लेकर रहते थे. आसपास के लोगों के अनुसार, यह लोग अपने कमरे से कम बाहर निकलते थे, लेकिन इनके शौक और खर्चे अधिक थे, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी.