नीमच। पिछले कुछ दिनों पहले कुकड़ेश्वर थाने में पंकज भील नाम निवासी ढोढर उम्र 22 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई थी. युवक 17 अक्टुबर से घर से लापता था और 27 अक्टुबर को युवक की लाश टामोटी रोड पर जंगल में झाड़ियों में सड़ी गली अवस्था में मिली थी. जिसकी सूचना पर कुकड़ेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को बुलाकर पहचान करवाई थी.
मृतक नवरात्रि के एक दिन पहले अपने दोस्त अंगूर नाथ के साथ महिला मित्र से मिलने के लिए ग्राम पालरी गया था उसके पश्चात मृतक पंकज भील व अंगूर नाथ के साथ मौसी के लड़के कारुनाथ को मिलने गया था. बाद में तीनों युवकों ने जंगल में बैठकर शराब पी व थोड़ी देर बाद तीनो के बीच बीच शराब के पैसे देने संबंधी विवाद हो गया.
इस दौरान आरोपी कारूनाथ और अंगूर नाथ ने पंकज के साथ विवाद के दौरान पंकज के सिर में पत्थर से वार कर हत्या कर लाश को झाड़ियों में छुपा कर मौके से फरार हो गए. इस मामले में कुकडेश्वर पुलिस ने बारीकी से जांच करते आरोपी अंगूर पिता गौरी नाथ उम्र 30 वर्ष निवासी ढोढर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस दूसरे आरोपी कारू नाथ की तलाश कर रही है.