नीमच । दोपहिया वाहन चलाने वालों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए नीमच पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. पुलिस की ये पहल मध्य प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस तरह की पहल की चर्चा की जा रही है, जिसे आज जिले के एसपी द्वारा अमलीजामा पहनाया गया.
दरअसल जिले में दोपहिया वाहन के बढ़ते दुर्घटनाओं के ग्राफ को देखते हुए नीमच एसपी ने पहल करते हुए ये प्लान बनाया कि नीमच की सभी ग्राम पंचायतों में एक हेलमेट बैंक खोला जाए और बहुत ही सस्ते दर पर ग्रामीण इलाकों से शहर में जाने वाले ग्रामीणों को हेलमेट मुहैया कराया जाए. इसको लेकर आज नीमच एसपी राकेश सागर ने यातायात सप्ताह के समापन के दौरान करीब 27 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को 5-5 हेलमेट बांटे.
एसपी का कहना है कि हमारे यहां लूट, हत्या या दूसरे अपराध कम हैं. जबकि सड़क दुर्घटना के मामले बहुत हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए ये पहल की गई है. प्रत्येक ग्राम पंचायतों में फिलहाल 5-5 हेलमेट दिए जाएंगे, जिसका चार्ज महज 50 रुपए रहेगा. जिसे भी हेलमेट की जरूरत पड़ेगी, वो 50 रुपए देकर ले जाए और वापस लौटने के बाद हेलमेट जमा कराकर 50 रुपए ले जाए. 50 रुपये लेने का उद्देश्य ये है कि जो हेलमेट ले जाएगा ,वो उसको सही से संभाल कर रखेगा.