नीमच। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के नीमच जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, 13 अक्टूबर को 408 रिपोर्ट में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें से एक मरीज राजस्थान का है.
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2266 हो गई है, जिनमें 34 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 2152 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 80 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
कटनी में भी कोरोना से राहत
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1667 हो गई है. बुधवार को 8 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें 15 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 1456 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 196 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.