ETV Bharat / state

नीमच: बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - हरिजन मोहल्ला नीमच

जिले में तीन पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया साथ ही एक आरोपी महिला सुमित्राबाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने संपत्ति के लालच में हत्या करना कबूल कर लिया है.

Neemuch police revealed the murder that took place three days ago
बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:33 PM IST

नीमच। कुकड़ेश्वर पुलिस ने तीन दिन पहले हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एक आरोपी महिला सुमित्राबाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बीते दिन कुकड़ेश्वर पुलिस को सूचना मिली की हरिजन मोहल्ला में घर के अंदर पलंग पर एक लाश पड़ी है और चेहरे पर चोट के निशान हैं. जिस पर थाना कुकड़ेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.

Neemuch police revealed the murder that took place three days ago
बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा

जानकारी के अनसार मृतिका सीताबाई की कोई संतान नहीं होने के कारण करीब 10 साल से उसकी मुंह बोली ननद सुमीत्राबाई और उसका लडक़ा दीपक घारू और अन्नु घारू सीताबाई की देखरेख करने में लगे थे.

सुमित्राबाई से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सीताबाई हमेशा उसके बच्चों से परेशान थी, 10 साल से घर में काम करने के बावजूद मृतिका उसके बच्चों को घर में नहीं रहने दे रही थी. इसी कारण उसने सीताबाई की संपत्ति हासिल करने के लिए उसकी हत्या कर दी.

नीमच। कुकड़ेश्वर पुलिस ने तीन दिन पहले हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एक आरोपी महिला सुमित्राबाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बीते दिन कुकड़ेश्वर पुलिस को सूचना मिली की हरिजन मोहल्ला में घर के अंदर पलंग पर एक लाश पड़ी है और चेहरे पर चोट के निशान हैं. जिस पर थाना कुकड़ेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.

Neemuch police revealed the murder that took place three days ago
बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा

जानकारी के अनसार मृतिका सीताबाई की कोई संतान नहीं होने के कारण करीब 10 साल से उसकी मुंह बोली ननद सुमीत्राबाई और उसका लडक़ा दीपक घारू और अन्नु घारू सीताबाई की देखरेख करने में लगे थे.

सुमित्राबाई से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सीताबाई हमेशा उसके बच्चों से परेशान थी, 10 साल से घर में काम करने के बावजूद मृतिका उसके बच्चों को घर में नहीं रहने दे रही थी. इसी कारण उसने सीताबाई की संपत्ति हासिल करने के लिए उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.