नीमच। कुकड़ेश्वर पुलिस ने तीन दिन पहले हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर एक आरोपी महिला सुमित्राबाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बीते दिन कुकड़ेश्वर पुलिस को सूचना मिली की हरिजन मोहल्ला में घर के अंदर पलंग पर एक लाश पड़ी है और चेहरे पर चोट के निशान हैं. जिस पर थाना कुकड़ेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.
![Neemuch police revealed the murder that took place three days ago](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nee-04-mahila-ki-hatya-khulasa-mpc10094_29052020163534_2905f_1590750334_809.jpg)
जानकारी के अनसार मृतिका सीताबाई की कोई संतान नहीं होने के कारण करीब 10 साल से उसकी मुंह बोली ननद सुमीत्राबाई और उसका लडक़ा दीपक घारू और अन्नु घारू सीताबाई की देखरेख करने में लगे थे.
सुमित्राबाई से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि सीताबाई हमेशा उसके बच्चों से परेशान थी, 10 साल से घर में काम करने के बावजूद मृतिका उसके बच्चों को घर में नहीं रहने दे रही थी. इसी कारण उसने सीताबाई की संपत्ति हासिल करने के लिए उसकी हत्या कर दी.