ETV Bharat / state

कोरोना की दस्तक से पहले वायरस का दम निकालने की तैयारी

नीमच जिले की मनासा तहसील में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का अभ्यास कराया. इस मॉकड्रिल में कई अधिकारी शामिल हुए.

author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:46 AM IST

नीमच
नीमच

नीमच। जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, यदि यहां कोई पॉजिटिव मिलता है तो प्रशासन कैसे काम करेगा, इसका अभ्यास शुक्रवार को मनासा के रामनगर वार्ड संख्या 15 में किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी, मेडिकल टीम, नगर परिषद टीम के साथ एसडीएम भी मौजूद रहे.

Mockdrill Rehearsal for Corona in Manasa neemuch
मनासा में प्रशासन की पूरी तैयारी

जिसने भी इस क्रियाकलाप को देखा तो भौचक्क रह गया और सोचने लगा कि नीमच जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, लेकिन मॉकड्रिल खत्म होने पर एसडीएम एसआर सोलंकी और एसडीओपी आरएस अम्ब ने जानकारी दी कि ये मॉकड्रिल थी, जो करीब एक घंटे तक चली और जो भी कमी दिखाई दी या तय समय से अधिक समय लगा उन सम्बंधित विभागों को निर्देशत किया गया.

नीमच। जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, यदि यहां कोई पॉजिटिव मिलता है तो प्रशासन कैसे काम करेगा, इसका अभ्यास शुक्रवार को मनासा के रामनगर वार्ड संख्या 15 में किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी, मेडिकल टीम, नगर परिषद टीम के साथ एसडीएम भी मौजूद रहे.

Mockdrill Rehearsal for Corona in Manasa neemuch
मनासा में प्रशासन की पूरी तैयारी

जिसने भी इस क्रियाकलाप को देखा तो भौचक्क रह गया और सोचने लगा कि नीमच जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, लेकिन मॉकड्रिल खत्म होने पर एसडीएम एसआर सोलंकी और एसडीओपी आरएस अम्ब ने जानकारी दी कि ये मॉकड्रिल थी, जो करीब एक घंटे तक चली और जो भी कमी दिखाई दी या तय समय से अधिक समय लगा उन सम्बंधित विभागों को निर्देशत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.