नीमच। खाद्य विभाग के अधिकारी संजीव मिश्रा ने शहर में एक लहसुन की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. देर रात तक चली कार्रवाई में भारी मात्रा में गोदाम से खराब लहसुन का पाउडर जब्त किया गया है. जिसके बाद गोदाम का लाइसेंस रद्द कर गोदाम को सील कर दिया गया.
खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा के मुताबिक खमेसरा ट्रेडिंग नाम के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया हैं. गोदाम से 654 कट्टे लहसुन पाउडर के जब्त किया गया है. पाउडर की कीमत करीब 5 लाख 72 हजार 476 रूपये बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि गोदाम के निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में अनियमितता पाई गई है. साथ ही गोदाम में साफ-सफाई का अभाव भी देखा गया. लहसुन पाउडर के कट्टों में कीड़े भी पाए गए. फिलहाल सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहा है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.