नीमच। जिले के कुकडेश्वर में श्रमजीवी पत्रकार संघ जावद के अध्यक्ष और पत्रकार कमलेश कुमार के साथ हुई मारपीट और गुंडागर्दी से पत्रकार जगत में गुस्सा है और इसका विरोध किया जा रहा है. जिसके चलते जिलेभर के पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए आरोपी शख्स की गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
पत्रकारों द्वारा प्रतिलिपि में गृहमंत्री,कलेक्टर, एसपी, जिला कार्यालय नीमच को प्रेस क्लब कुकडेश्वर एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारों को अपने पांव की जूती बनाने का ख्वाब पालने वाले ये तथाकथित गुण्डा तत्व कलम के दुश्मन हैं. समय रहते ऐसे लोगों पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे लोग पत्रकारों के लिए खतरा बन जाएंगे. लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी. पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार साथी पर हमला होना अपने आप में शर्मनाक है और घोर निंदनीय है. जिले भर में पत्रकारों की मांग है कि साथी कमलेश जैन पर पुलिस की मौजूदगी में जानलेवा हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह सोलंकी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.
बता दें कुकड़ेश्वर में श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार पिपलीचौक में लड़ाई झगड़ा होने की सूचना पर कवरेज करने गया था. जहां पर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति नारायण सिंह सोलंकी (जावी वाला) ने पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार को गाली दी और बुरी तरह से मारपीट की. साथ ही रिपोर्ट करने पर हाथ पैर काट देने और मारपीट करने की धमकी भी दी गई.