नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अरनिया चंद्रावत में गुरूवार की सुबह मकान की छत पर एक नवविवाहिता संदिग्ध अवस्था में मृत अवस्था में पड़ी मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शासकीय अस्पताल लाई, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया.
ये मामला संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि नवविवाहिता की मौत के बाद जब मनासा थाना की टीम वहां पहुंची तो घर पर कोई मौजूद नहीं था. मृतका का पति और उसके सास-ससुर भी घर पर नहीं थे. जबकि कुछ समय पहले मौजूद थे. उनका अचानक गायब होना कई तरह की शंकाओं को जन्म दे रहा है. वही लड़की के परिजनों का यह भी आरोप है की सुसराल वाले दहेज के लिए भी प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका के मौत की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी. माना जा रहा है कि नवविवाहिता की मौत रात को ही हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
थाना प्रभारी ने बताया की इस मामले में हत्या करने वाला पति और हत्या में साथ देने वाले सास-ससुर तीनों अभी फरार हैं. उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.