ETV Bharat / state

MP Election 2023: नीमच के जावद में सिंधिया समर्थक ने कांग्रेस से दिया टिकट, नाराज कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला, 600 पार्टी वर्कर्स ने दिया इस्तीफा

नीमच की जावद विधानसभा से सिंधिया समर्थक को टिकट देने के बाद से कांग्रेस पार्टी में लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कांग्रेस प्रभारी नूरी खान के सामने आक्रोश व्यक्त किया.

Neemuch Congress Workers Protest
नीमच में कांग्रेस उम्मीदवार का विरोध
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 4:57 PM IST

जावद। जावद में भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सिधिंया समर्थक समंदर पटेल को जावद विधानसभा सीट से अधिकृत उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने रविवार को नीमच रोड पर एक सम्मलेन आयोजित कर काग्रेंस प्रभारी नूरी खान के सामने आक्रोश जताया. इस दौरान काग्रेंस प्रत्याशी समंदर पटेल का पुताला जलाया और जीतू पटवारी के खिलाफ नारे भी लगाए, साथ ही अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, जावद में यदि पाटी ने स्थानीय व्यक्ति को अपना उम्मीदवार नही बनाया, तो कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं बाहरी उम्मीदवार के लिए काम नहीं करेगा.

बीजेपी छोड़ने वाले नेता को दिया टिकट: बता दें कि जावद विधानसभा सीट पर काग्रेंस ने हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल को टिकट दिया है. समंदर पटेल इन्दौर के रहने वाले है. ज्योतिरादित्य सिधिया के कांग्रेस छोड़ने के दौरान पटेल भी कांग्रेस पाटी छोड़कर भाजपा में चले गए थे. चुनाव के कुछ महीने पहले ही ही काग्रेंस में वापसी की थी और तब से लेकर अब तक इनका काग्रेंस पार्टी में विरोध चल रहा है. पार्टी अब तक यह कहकर कार्यकर्ताओं शांत करती आ रही थी कि सिंधिया समर्थक पार्टी में शामिल किया गया है. मगर टिकट नही दिया जाएगा.

इधर, टिकट मिलने के बाद अब पूरे जावद में काग्रेंस में विरोध के स्वर दिख रहे है. जावद क्षैत्र के अलग-अलग जगह से बसों और जीपों में करीब 1500 से ज्याद नारज कार्यकता जावद पहुंचे. उन्होने कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान के सामने अपनी अपनी बात रखी और कहा कि यदि आने वाल 5 दिनों में पार्टी ने अपना फैसला नही बदला, तो हमें खुद एक बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा. जावद में हमारी आपसी लड़ाई के कारण हर बार जावद से भाजपा विजय हो रही है. मगर यदि इस बार पार्टी किसी भी स्थानीय को कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट देगी, तो हम साथ मिलकर पार्टी को जीताने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान ने कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं चिन्ता है, इसलिए मैं यहां पहुंची है, मैं उनकी बहन हूं और इनका गुस्सा, शिकायत, ये सभी मेरे लिए फूल की माला की तरह है. इंसान शिकायत अपनों से ही करता है, अपना नहीं मानते तो ये शिकायत करने की जगह फैसला लेते और कार्यकर्ताओं मेहनत करता है. इसलिए उनको अपनी बात रखने का अधिकार है. ये सब काग्रेंस के लिए ही काम करेगा.

नूरी खान ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी ताकत है, कार्यकर्ताओं को एकजुट होना है और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है. जिला प्रभारी नूरी खान ने आगे कहा कि तीनो नेता जो कहें वो करना. आप पर दबाव नहीं बना रही हूं. निश्चित ही आपकी बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाऊंगा. कांग्रेस हमारा परिवार है. परिवार के खिलाफ हम नही जा सकते है. हमें इस बार कांग्रेस की सरकार बनानी है. कार्यकर्ताओं की बात सुननी है. वे सभी बाहरी उम्मीदवार को लेकर नाराज हैं. उनकी बात हाईकमान तक पहुंचाई जाएगी.

जावद। जावद में भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए सिधिंया समर्थक समंदर पटेल को जावद विधानसभा सीट से अधिकृत उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने रविवार को नीमच रोड पर एक सम्मलेन आयोजित कर काग्रेंस प्रभारी नूरी खान के सामने आक्रोश जताया. इस दौरान काग्रेंस प्रत्याशी समंदर पटेल का पुताला जलाया और जीतू पटवारी के खिलाफ नारे भी लगाए, साथ ही अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, जावद में यदि पाटी ने स्थानीय व्यक्ति को अपना उम्मीदवार नही बनाया, तो कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं बाहरी उम्मीदवार के लिए काम नहीं करेगा.

बीजेपी छोड़ने वाले नेता को दिया टिकट: बता दें कि जावद विधानसभा सीट पर काग्रेंस ने हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल को टिकट दिया है. समंदर पटेल इन्दौर के रहने वाले है. ज्योतिरादित्य सिधिया के कांग्रेस छोड़ने के दौरान पटेल भी कांग्रेस पाटी छोड़कर भाजपा में चले गए थे. चुनाव के कुछ महीने पहले ही ही काग्रेंस में वापसी की थी और तब से लेकर अब तक इनका काग्रेंस पार्टी में विरोध चल रहा है. पार्टी अब तक यह कहकर कार्यकर्ताओं शांत करती आ रही थी कि सिंधिया समर्थक पार्टी में शामिल किया गया है. मगर टिकट नही दिया जाएगा.

इधर, टिकट मिलने के बाद अब पूरे जावद में काग्रेंस में विरोध के स्वर दिख रहे है. जावद क्षैत्र के अलग-अलग जगह से बसों और जीपों में करीब 1500 से ज्याद नारज कार्यकता जावद पहुंचे. उन्होने कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान के सामने अपनी अपनी बात रखी और कहा कि यदि आने वाल 5 दिनों में पार्टी ने अपना फैसला नही बदला, तो हमें खुद एक बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा. जावद में हमारी आपसी लड़ाई के कारण हर बार जावद से भाजपा विजय हो रही है. मगर यदि इस बार पार्टी किसी भी स्थानीय को कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट देगी, तो हम साथ मिलकर पार्टी को जीताने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान ने कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं चिन्ता है, इसलिए मैं यहां पहुंची है, मैं उनकी बहन हूं और इनका गुस्सा, शिकायत, ये सभी मेरे लिए फूल की माला की तरह है. इंसान शिकायत अपनों से ही करता है, अपना नहीं मानते तो ये शिकायत करने की जगह फैसला लेते और कार्यकर्ताओं मेहनत करता है. इसलिए उनको अपनी बात रखने का अधिकार है. ये सब काग्रेंस के लिए ही काम करेगा.

नूरी खान ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी ताकत है, कार्यकर्ताओं को एकजुट होना है और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है. जिला प्रभारी नूरी खान ने आगे कहा कि तीनो नेता जो कहें वो करना. आप पर दबाव नहीं बना रही हूं. निश्चित ही आपकी बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाऊंगा. कांग्रेस हमारा परिवार है. परिवार के खिलाफ हम नही जा सकते है. हमें इस बार कांग्रेस की सरकार बनानी है. कार्यकर्ताओं की बात सुननी है. वे सभी बाहरी उम्मीदवार को लेकर नाराज हैं. उनकी बात हाईकमान तक पहुंचाई जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.